
2021-08-27T17:47:57
।।जय श्री कृष्णा।। सभी आदरणीय सनातन धर्म प्रेमियो को बड़े ही हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जन्माष्टमी का त्यौहार आपके अपने राधेश्याम मंदिर में सोमवार 30 अगस्त 2021 को बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। सायं 8:30 बजे से मंदिर प्रांगण मे महिला संगत एवं अन्य गायकों द्वारा अलौकिक भजन कीर्तन का भी आनन्द ले और अपने और आपके अपनों के लिये पुण्य अर्जित करे। सभी भक्तों से अनुरोध है कि प्रसाद में फल, माखन मिश्री, घनिया प्रशाद एवं चरणामृत के पश्चात तक मन्दिर में रहें। सभी भक्तों से अनुरोध है कि सभी सरकार द्वारा covid19 महामारी के लिए निर्धारित नियम जैसा कि सभी मास्क लगाए, अनावश्यक किसी भी वस्तु को न छुए और social distancing का अवश्य पालन करे। विशेष: सभी भक्तजनों से निवेदन है कि वे मन्दिर में चल रहे पुननिर्माण के लिए यथासंभव आर्थिक सहयोग करे। मंदिर आप सभी के सहयोग से ही चलता है। धन्यवाद राधेश्याम मंदिर, मानसरोवर गार्डन
Have a question? Ask here!
Required fields are marked *