
2024-04-23T11:19:56
।।ॐ हनुमतैय नमः।। संकट कटे, मिटे सब पीरा, जो सुमिरे, हनुमन्त बल बीरा। प्रभु श्रीराम के सेवक संकटमोचक श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव पर श्री चरणो में कोटि कोटि प्रणाम, सादर वन्दन, सभी भक्तों को श्री हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। निष्काम भक्ति, अपार शक्ति व समर्पण के प्रतीक संकटमोचन हनुमान जी से प्रार्थना है कि वह हम सभी को बल, बुद्धि, विवेक एवं उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें। गिरीश कुमार गुलाटी
Have a question? Ask here!
Required fields are marked *